-एनसीईआरटी 8वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक पर सवालिया निशान प्रकाश कुंज । जयपुर. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने कहा कि एनसीईआरटी 8 वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब में मराठा साम्राज्य का नक्शा ऐतिहासिक रूप से बिल्कुल गलत है । नक्शे में पूरे राजस्थान पर मराठाओं
-एनसीईआरटी 8वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक पर सवालिया निशान
प्रकाश कुंज । जयपुर. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने कहा कि एनसीईआरटी 8 वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की किताब में मराठा साम्राज्य का नक्शा ऐतिहासिक रूप से बिल्कुल गलत है ।
नक्शे में पूरे राजस्थान पर मराठाओं का राज दर्शाया गया है, जो कभी हुआ ही नहीं था, मराठा कभी राजस्थान में घुस नहीं पाए थे ।
घुमरिया ने यहां एक बयान में कहा-भाजपा मानसिकता से प्रभावित लोगों ने राजस्थान के वीर इतिहास को गलत साबित करने की साजिश की है । यह इतिहास एनसीईआरटी की न्यू एडिशन-जुलाई 2025 में जोड़ा गया है, केंद्र सरकार तुरंत इसका संज्ञान लेकर इसको तुरंत हटवाए, हम हमारे इतिहास को किसी भी कीमत पर विकृत नहीं होने देंगे ।