– बैठक में विभिन्न कमेटी का गठन कर महत्वपूर्ण फैसलों पर किया विचार प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ राजस्थान ब्राह्मण महासभा इकाई अनूपगढ़ की बैठक अध्यक्ष बनवारी लाल पारीक की अध्यक्षता में रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला अनूपगढ़ में आयोजित हुई। बैठक में गत माह की कार्यवाही की पुष्टि सह सचिव एडवोकेट गौरव भारद्वाज ने पढ़
– बैठक में विभिन्न कमेटी का गठन कर महत्वपूर्ण फैसलों पर किया विचार
प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ राजस्थान ब्राह्मण महासभा इकाई अनूपगढ़ की बैठक अध्यक्ष बनवारी लाल पारीक की अध्यक्षता में रविवार को ब्राह्मण धर्मशाला अनूपगढ़ में आयोजित हुई।
बैठक में गत माह की कार्यवाही की पुष्टि सह सचिव एडवोकेट गौरव भारद्वाज ने पढ़ कर सुनाया। बैठक में कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने धर्मशाला संचालन हेतु प्रबंधन कमेटी, निरीक्षण कमेटी, क्रय-विक्रय कमेटिया गठित करने का प्रस्ताव रखा ताकि धर्मशाला का संचालन सुचारू रूप से हो सके। इस पर कार्यकारी सदस्यों ने विचार विमर्श कर उक्त कमेटियों का गठन किया जिसमें निरीक्षण कमेटी में हनुमान प्रसाद शर्मा, गौरव भारद्वाज, नरेंद्र भोजक व पवन तिवारी 1 से 15 तारीख तक तथा दूसरी कमेटी में मुकेश शर्मा, अजय पाल शर्मा, कुलदीप गौड़ व रवि ठकरानी 16 से 30 तारीख तक धर्मशाला का निरीक्षण करेंगे।
इसी तरह प्रबंधन कमेटी में अध्यक्ष बनवारी लाल पारीक, हनुमान प्रसाद शर्मा, रवि ठाकरानी, प्रमोद पारीक आत्माराम तिवारी और अरविंद जेटली होंगे तथा क्रय-विक्रय कमेटी अध्यक्ष बनवारी लाल पारीक, सचिव दिनेश शर्मा(सरपंच), हनुमान प्रसाद शर्मा, भूरा प्रसाद शर्मा, मुकेश शर्मा, भागीरथ शर्मा(सरपंच) के रूप में बनाई गई है।
बैठक में समाज के ज्यादा से ज्यादा परिवारों को जोड़ने के लिए ग्रामीण क्लस्टर बनाए जिसमें प्रभारी प्रेम सारस्वत, रमेश कुमार(बबलू), दिनेश शर्मा(सरपंच), पवन पारीक व राजकुमार जोशी को बनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष बनवारी लाल पारीक व सरपंच भागीरथ शर्मा ने कहा कि कार्यकारिणी के मौजिज सदस्य ग्रामीण कमेटी मेंबरों से संपर्क कर सप्ताह में दो दिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले समाज बंधुओ से मिलकर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे।
बैठक में अध्यक्ष बनवारी लाल पारीक के अलावा, कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, सह-सचिव गौरव भारद्वाज, सह-कोषाध्यक्ष रवि ठाकरानी, मीडिया प्रभारी नरेंद्र भोजक, भूरा प्रसाद शर्मा, हरिशंकर ठाकरानी, मुकेश शर्मा, भगीरथ शर्मा, अरविंद जेटली, प्रमोद पारीक, राजेंद्र कुमार जोशी व मोहनलाल तावनिया उपस्थित रहे।