728 x 90

“*स्वास्थ्य और शांति का संदेश: महाविद्यालय में योग दिवस का आयोजन*

“*स्वास्थ्य और शांति का संदेश: महाविद्यालय में योग दिवस का आयोजन*

प्रकाश कुंज ।  जयपुर  रामबाग स्थित सुबोध महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। योग गुरु अजय नामा द्वारा विभिन्न आसनों और प्राणायामों का प्रदर्शन कर छात्राओं से अभ्यास कराया गया। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक

प्रकाश कुंज ।  जयपुर  रामबाग स्थित सुबोध महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

योग गुरु अजय नामा द्वारा विभिन्न आसनों और प्राणायामों का प्रदर्शन कर छात्राओं से अभ्यास कराया गया। छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग के महत्व को समझा। महाविद्यालय के संयोजक डॉ राकेश हीरावत ने योग को भारत द्वारा सम्पूर्ण विश्व को दीं  गई एक अनुपम भेंट बताकर इसको वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे अति प्रासंगिक बताया ।

प्रचार्या डॉ स्वाति जैन ने बताया की “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है l साथ ही छात्राओं को इस विषय मे भी अपने कैरिय बनाने का भी आह्वान किया । उप प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने योग को दिवस विशेष तक सीमित ना कर अपनी दैनिक दिनचर्या मे शामिल करने पर जोर दिया और बताया की विशेष संसाधनो और औषधियों के बिना भी स्वास्थ को उत्तम रखना हमें योग ही सीखा सकता हैं ।

इस कार्यक्रम के सफल संयोजन मे एन एस एस अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी मिश्रा, डॉ नेहा वार्ष्णेय एवं स्वयं सेविकाओ का विशेष योगदान रहा l

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories