728 x 90

ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, डूंगर बालाजी मंदिर में लगाई धोक, गौशाला में गायों को खिलाया चारा, देखी व्यवस्थाएं

ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, डूंगर बालाजी मंदिर में लगाई धोक, गौशाला में गायों को खिलाया चारा, देखी व्यवस्थाएं

जयपुर । ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  हीरालाल नागर शुक्रवार को चूरू जिले के सालासर आए और बालाजी मंदिर में धोक लगाई। ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने धर्मपत्नी अरूणा नागर सहित बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा — अर्चना की और देश— प्रदेश में खुशहाली की कामना की । सालासर बालाजी मंदिर में पुजारी परिवार

जयपुर । ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  हीरालाल नागर शुक्रवार को चूरू जिले के सालासर आए और बालाजी मंदिर में धोक लगाई। ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने धर्मपत्नी अरूणा नागर सहित बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा — अर्चना की और देश— प्रदेश में खुशहाली की कामना की ।

सालासर बालाजी मंदिर में पुजारी परिवार ने पूजा-अर्चना करवाई तथा बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर मंत्री  नागर का स्वागत व अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर आमजन ने अंचल की ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं बताईं, जिस पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्री नागर ने डिस्कॉम अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए ।

ऊर्जा राज्य मंत्री  नागर ने सालासर में श्रीबालाजी गौशाला में गायों को चारा खिलाया व गौशाला में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने गौशाला में गायों के लिए चारे, छाया, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा अच्छी व्यवस्थाओं के लिए सराहना की ।

इससे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने डूंगर बालाजी मंदिर में धोक लगाई व दर्शन कर पूजा—अर्चना की । उन्होंने हरीतिमा ढ़ाणी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।

———

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories