728 x 90

मोदी-खरगे ने पोप लियो14 को शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट के 14वां पोप लियो चुने जाने पर बधाई दी है। मोदी ने भारत की ओर से सर्वोच्च पोप लियो 14 को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कैथोलिक चर्च में पोप के नेतृत्व की सराहना करते हुए  मोदी ने उनके

नयी दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट के 14वां पोप लियो चुने जाने पर बधाई दी है।

मोदी ने भारत की ओर से सर्वोच्च पोप लियो 14 को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कैथोलिक चर्च में पोप के नेतृत्व की सराहना करते हुए  मोदी ने उनके वैश्विक शांति, सद्भाव, एकजुटता और सेवा को बढ़ावा देने में उनके गहन महत्व को रेखांकित किया।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं भारत के लोगों की ओर से सर्वोच्च पोप लियो 14 को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। कैथोलिक चर्च का उनका नेतृत्व शांति, सद्भाव, एकजुटता और सेवा के आदर्शों को आगे बढ़ाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है। भारत हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए पोप के साथ निरंतर संवाद और जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है।”

खरगे ने कहा, “कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को 14वें पोप लियो के रूप में उनके निर्वाचन पर बहुत-बहुत बधाई। उनकी पोप पदावधि शांति, सौहार्द, बंधुत्व, करुणा और गरिमा के मानवीय मूल्यों से चिह्नित हो। कांग्रेस की ओर से, इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत और दुनिया भर में कैथोलिक समुदाय को हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ।”

कंग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा “पोप लियो 14वें के रूप में चुने जाने पर कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को बधाई। उनके नेतृत्व में शांति, करुणा और मानवता की सेवा को बढ़ावा मिले। इस खुशी के अवसर पर वैश्विक कैथोलिक समुदाय को मेरी शुभकामनाएँ।”

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories