728 x 90

मोदी पाँच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

मोदी पाँच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना

प्रकाश कुंज । विंडहोक/नयी दिल्ली   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना हो गए है। मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की राजकीय यात्रा पर थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर एक पोस्ट में कहा: “घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और

प्रकाश कुंज । विंडहोक/नयी दिल्ली   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की सफल यात्रा के बाद स्वदेश रवाना हो गए है।

मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की राजकीय यात्रा पर थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर एक पोस्ट में कहा:
“घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की अत्यंत सफल और उत्पादक पाँच देशों की यात्रा समाप्त हुई। ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।”

इससे पहले प्रधानमंत्री ने नामीबियाई संसद को संबोधित करने, भारत-नामीबिया मैत्री, अफ्रीका के साथ भारत के संबंधों और वैश्विक भलाई के लिए भारत के प्रयासों पर बोलने के लिए आमंत्रित किए जाने के सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत और नामीबिया मज़बूत लोकतांत्रिक आदर्शों और मूल्यों को साझा करते हैं।

उन्होंने नामीबिया के संस्थापक डॉ. सैम नुजोमा की विरासत को याद किया और कहा कि ऐतिहासिक भारत-नामीबिया संबंधों के केंद्र में दोनों देशों के लोग हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत-नामीबिया साझेदारी के भविष्य के लक्ष्य की रूपरेखा तैयार करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत नामीबिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और वैश्विक दक्षिण के साथ एकजुटता से चलेगा।”

प्रधानमंत्री को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ”ऑर्डर ऑफ़ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस” से भी सम्मानित किया गया। वह यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय नेता हैं।

मोदी दो जुलाई को पाँच देशों की राजकीय यात्रा पर गए थे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories