प्रकाश कुंज । भुवनेश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा में 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सरला और सासन के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से व्यस्त झारसुगुड़ा-संबलपुर खंड
प्रकाश कुंज । भुवनेश्वर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा में 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सरला और सासन के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना से व्यस्त झारसुगुड़ा-संबलपुर खंड पर यातायात की भीड़ कम होने और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। मोदी सोनपुर और पुरुनाकाटक के बीच नवनिर्मित 73 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो 301 किलोमीटर लंबी खुर्दा रोड-बलांगीर रेलवे लाइन का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि इस विकास के साथ बौध जिला मुख्यालय पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा और स्थानीय निवासियों की दशकों पुरानी आकांक्षा पूरी होगी। सोनपुर और पुरुनाकटक के बीच नयी लाइन इस क्षेत्र के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे इसके सामाजिक और आर्थिक एकीकरण को और मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री झारसुगुड़ा और जामगा के बीच चौथी रेल लाइन, सरला में मालगाड़ी रखरखाव सुविधा, बामरा-धरुआडीह खंड में एक सबवे, लिंक सी-डुमेट्रा रेल लाइन और जलेश्वर में एक रोड ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। श्री मोदी नयी रेल सेवाओं में 18313/18314 बौध-भुवनेश्वर न्यू-बौध साप्ताहिक एक्सप्रेस और 18311/18312 संबलपुर-बौध-संबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी देंगे।
उन्होंने बताया कि 18313 बौध-भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 07:00 बजे बौध से रवाना होगी और बलांगीर, संबलपुर, अंगुल और नारज होते हुए 18:15 बजे भुवनेश्वर न्यू पहुंचेगी। वापसी ट्रेन 18314 सोमवार को 23:00 बजे भुवनेश्वर न्यू से रवाना होगी और मंगलवार को 10:30 बजे बौध पहुंचेगी। इसी प्रकार 18311 संबलपुर-बौध साप्ताहिक एक्सप्रेस रविवार को 19:25 बजे संबलपुर से रवाना होगी और उसी रात 23:55 बजे बौध पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन 18312, मंगलवार को 12:15 बजे बौध से रवाना होगी और उसी दिन 17:30 बजे संबलपुर पहुंचेगी। इसके अलावा भुवनेश्वर-सोनपुर-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस और बलांगीर-सोनपुर शटल पैसेंजर ट्रेनों की दो जोड़ी अब पुरुनाकाटक से चलेंगी।