728 x 90

मोदी ने बतायी प्रौद्यौगिकी के उपयोग की सफलता की कहानी

मोदी ने बतायी प्रौद्यौगिकी के उपयोग की सफलता की कहानी

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन को भारत में प्रौद्योगिकी के प्रति संदेह समाप्त करने और प्रौद्योगिकी को संपन्न-विपन्न की खाईं पाटने में प्रौद्योगिकी के उपयोग की सफलता की कहानी बताई है। मोदी ने डिजिटल इंडिया की 10 साल की यात्रा पर मंगलवार को एक ब्लॉक में कहा कि

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया मिशन को भारत में प्रौद्योगिकी के प्रति संदेह समाप्त करने और प्रौद्योगिकी को संपन्न-विपन्न की खाईं पाटने में प्रौद्योगिकी के उपयोग की सफलता की कहानी बताई है।

मोदी ने डिजिटल इंडिया की 10 साल की यात्रा पर मंगलवार को एक ब्लॉक में कहा कि पहले भारत के लोगों में प्रौद्योगिकी अपने की क्षमता पर संदेह किया जाता था लेकिन उनकी सरकार ने नागरिकों की क क्षमता पर भरोसा किया।

उन्होंने कहा, “दशकों तक भारतीयों की तकनीक का उपयोग करने की क्षमता पर संदेह किया जाता रहा लेकिन हमने इस दृष्टिकोण को बदल दिया और भारतीयों की तकनीक का उपयोग करने की क्षमता पर भरोसा किया।”

प्रधानमंत्री ने ब्लॉग में लिखा कि दशकों तक यह सोचा जाता रहा कि तकनीक के उपयोग से संपन्न और वंचित के बीच की खाई और गहरी होगी। उन्होंने कहा,”हमने इस मानसिकता को बदल दिया और संपन्न और वंचित के बीच की खाई को खत्म करने के लिए तकनीक का उपयोग किया।”

मोदी ने लिखा,”जब इरादा सही होता है, तो नवाचार कम सशक्त लोगों को सशक्त बनाता है। जब दृष्टिकोण समावेशी होता है, तो तकनीक हाशिये पर रहने वालों के” जीवन में बदलाव लाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार के इसी विश्वास ने 10 साल पहले डिजिटल इंडिया की नींव रखी।

उन्होंने कहा कि इस मिशन का परिणाम है कि आधुनिक प्रौद्योगिकी अब आम लोग उपयोग कर रहे हैं और इसका लोकतंत्रीकरण हुआ है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन समावेशी डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और सभी के लिए अवसर बनाने का मिशन है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories