728 x 90

बलौदाबाजार में सांप के काटने से मां-बेटी की मौत

बलौदाबाजार में सांप के काटने से मां-बेटी की मौत

प्रकाश कुंज ।  बलौदाबाजार   छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदीया में सांप के काटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार को तड़के चार बजे की है। ग्राम ठाकुरदीया में धरमू पारदी का पूरा परिवार रहता है। घटना वाले दिन घर में मृतिका सतवती पारदी 35 वर्ष अपनी

प्रकाश कुंज ।  बलौदाबाजार   छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदीया में सांप के काटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना गुरुवार को तड़के चार बजे की है। ग्राम ठाकुरदीया में धरमू पारदी का पूरा परिवार रहता है। घटना वाले दिन घर में मृतिका सतवती पारदी 35 वर्ष अपनी बेटी देविका नौ वर्ष के साथ फर्श में सोई हुई थी।

सुबह चार बजे एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के काटने के बाद दोनों को होश आया लेकिन उनकी हालत बिगड़ने लगी।

परिजनों ने तत्काल गंभीर स्थिति में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में भर्ती कराया। डाॅक्टरों ने उपचार शुरू किया। इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बालिका ने दम तोड़ दिया। वहीं, महिला की हालत गंभीर होता देख डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। यहां पर उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई। एक ही दिन में मां-बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया।

वहीं, पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमार्टम कराकर घटना की जांच में जुट गई है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories