728 x 90

नासा का एक्सिओम मिशन 4 दल अगले सप्ताह लौटेगा धरती पर

नासा का एक्सिओम मिशन 4 दल अगले सप्ताह लौटेगा धरती पर

प्रकाश कुंज ।  वाशिंगटन   अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए चौथी निजी अंतरिक्ष यात्री उड़ान 14 जुलाई को परिक्रमा प्रयोगशाला से रवाना होकर पृथ्वी पर वापस लौटेगी। नासा की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक चार सदस्यीय दल स्थानीय समय के अनुसार लगभग 7:05 बजे

प्रकाश कुंज ।  वाशिंगटन   अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए चौथी निजी अंतरिक्ष यात्री उड़ान 14 जुलाई को परिक्रमा प्रयोगशाला से रवाना होकर पृथ्वी पर वापस लौटेगी।

नासा की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक चार सदस्यीय दल स्थानीय समय के अनुसार लगभग 7:05 बजे (जीएमटी समय 11:05) पर आईएसएस से स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से रवाना होगा और कैलिफोर्निया के तट के लिए अपनी यात्रा शुरू करेगा।

एक्सिओम मिशन 4 नामक इस मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिेये प्रक्षेपित किया गया था।

इस दल में नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक पैगी व्हिटसन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के ऑर्बिट अंतरिक्ष यात्री टिबोर कापू शामिल हैं।

यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए चार दशकों से भी अधिक समय में पहला सरकार समर्थित कक्षीय उड़ान है। वापस लौटने वाला ड्रैगन कैप्सूल 580 पाउंड से अधिक का सामान लाएगा जिसमें नासा के हार्डवेयर और मिशन के दौरान किए गए 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोगों का डेटा शामिल है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories