-देव भक्ति के साथ गूंजी देशभक्ति की स्वर लहरियां प्रकाश कुंज । जयपुर ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ और गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से रविवार, 10 अगस्त को मुरलीपुरा के विकासनगर स्थित राधा गोविंद शिव मंदिर में राष्ट्र साधना पुष्टि पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन
-देव भक्ति के साथ गूंजी देशभक्ति की स्वर लहरियां
प्रकाश कुंज । जयपुर ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ और गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा की ओर से रविवार, 10 अगस्त को मुरलीपुरा के विकासनगर स्थित राधा गोविंद शिव मंदिर में राष्ट्र साधना पुष्टि पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन हुआ। सुबह 8 से 11 बजे तक चले इस कार्यक्रम में करीब ढाई सौ श्रद्धालुओं ने चार पारियों में यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की ।
भक्ति व देशप्रेम का संगम
महंत श्याम सुंदर चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तिरंगा ध्वज और हरित वृक्षों से सजी यज्ञशाला में श्रद्धालुओं ने राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आहुतियां अर्पित कीं । उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी की अगुवाई में पौधों का वितरण भी किया गया ।
सांस्कृतिक और प्रेरणादायी माहौल
गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के दिनेश आचार्य, अजय भारद्वाज व सृष्टि की टोली ने प्रज्ञा गीतों के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया । मध्य प्रदेश के खंडवा से आई पूर्णिमा ने बालिकाओं को हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान देने का आह्वान किया । भजन और देशभक्ति गीतों के बीच भारत माता की जय के जयकारे गूंजे । राम बाबू झालानी (समाज श्री सीताराम जी, छोटी चौपड़) ने सभी को घर की छत पर फहराने के लिए तिरंगा झंडा भेंट किया ।
विशेष संस्कार और सम्मान
कार्यक्रम में देश की आजादी के आंदोलन में सहयोग करने वाले आंदोलनकारियों, क्रांतिकारियों और शहीदों के निमित्त विशेष आहुतियां अर्पित की गईं । गर्भस्थ शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु दो पुंसवन संस्कार और एक जन्मदिन संस्कार भारतीय संस्कृति के अनुसार सम्पन्न हुए ।
कार्यकर्ताओं का सम्मान
गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने नव सृजन साधना अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया । इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ वाटिका के व्यवस्थापक रणवीर सिंह चौधरी, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह-व्यवस्थापक मणिशंकर पाटीदार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।