प्रकाश कुंज । प्रयागराज, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में गंगानगर ज़ोन क़ी नवाबगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम को आज सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार के इनामी गौ तस्कर मोहम्मद ज़ैद (26) क़ो गिरफ्तार किया है । पूछताछ में ज़ैद ने पुलिस को बताया कि वह
प्रकाश कुंज । प्रयागराज, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में गंगानगर ज़ोन क़ी नवाबगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम को आज सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली है ।
पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार के इनामी गौ तस्कर मोहम्मद ज़ैद (26) क़ो गिरफ्तार किया है । पूछताछ में ज़ैद ने पुलिस को बताया कि वह गौ वंश क़ी तस्करी करके पश्चिम बंगाल पण्डुआ के रास्ते बंग्लादेश तक भेजता था । गौवंश क़ो कौशाम्बी, फतेपुर, कानपुर और प्रयागराज से खरीद कर बाहर भेजता थे ।
उसने ये भी पुलिस को बताया कि इस तस्करी में फ़र्ज़ी गाडी नंबर प्लेटों का भी वो इस्तेमाल करता था । पुलिस की गिरफ्त में ज़ैद गौ तस्कर सरगना मोहम्मद मुज़फ्फर का भतीजा है ।
मोहम्मद मुजफ्फर कुख्यात गौ तस्कर है और तस्करी का गैंग चलाता हैं अभी हाल ही में उसे इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज़मानत मिली है । प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद मुज़फ्फर क़ी करोड़ो क़ी सम्पत्तियों क़ो गैंगस्टर एक्ट में कुर्क भी किया था । मोहम्मद मुजफ्फर ने जेल में रहते हुए सपा से कौड़िहार ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी जीता था ।