प्रकाश कुंज । भुवनेश्वर, ओडिशा का पहला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पुलिस थाना राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में स्थापित किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सत्यव्रत साहू की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी। अधिसूचना में कहा गया है कि नव नामित एनआईए पुलिस थाना राजधानी के वाणी विहार के पास
प्रकाश कुंज । भुवनेश्वर, ओडिशा का पहला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पुलिस थाना राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में स्थापित किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सत्यव्रत साहू की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी।
अधिसूचना में कहा गया है कि नव नामित एनआईए पुलिस थाना राजधानी के वाणी विहार के पास क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र में स्थापित किया जाएगा। एनआईए पुलिस थाना का अधिकार क्षेत्र पूरे राज्य पर होगा और यह एनआईए अधिनियम, 2008 के तहत अनुसूचित अपराधों की जांच करेगा।
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 2(1)(यू) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने एनआईए पुलिस थाना की स्थापना को मंजूरी दे दी है – जो एनआईए अधिनियम के तहत अनुसूचित अपराधों की जांच करने वाला राज्य का पहला पुलिस थाना होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) रैंक का एक अधिकारी एनआईए पुलिस थाने का प्रभारी होगा।