728 x 90

रक्षाबंधन पर बाड़मेर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता का उपहार मिला

रक्षाबंधन पर बाड़मेर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता का उपहार मिला

जयपुर । रक्षाबंधन के पर्व पर बाड़मेर में गुरूवार को आयोजित भारतीय नागरिकता शिविर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता की सौगात दी गई । जिला कलेक्टर  टीना डाबी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर  राजेन्द्रसिंह चांदावत ने   राधा बाई पुत्री जयसिंह निवासी उमरकोट,  हाल निवासी इन्दिरा काॅलोनी, बाड़मेर,  फूल कंवर पुत्री रतनसिंह

जयपुर । रक्षाबंधन के पर्व पर बाड़मेर में गुरूवार को आयोजित भारतीय नागरिकता शिविर में 3 पाक विस्थापित महिलाओं को भारतीय नागरिकता की सौगात दी गई ।

जिला कलेक्टर  टीना डाबी के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर  राजेन्द्रसिंह चांदावत ने   राधा बाई पुत्री जयसिंह निवासी उमरकोट,  हाल निवासी इन्दिरा काॅलोनी, बाड़मेर,  फूल कंवर पुत्री रतनसिंह निवासी सिनोही, हाल निवासी मधुबन काॅलोनी, बाड़मेर तथा  जोल कंवर पुत्री प्रिथीराज निवासी उमरकोट,  हाल निवासी भोमाणियों की ढ़ाणी, बाड़मेर को भारतीय नागरिकता प्रदान की ।

इन तीनों महिलाओं का विवाह भारतीय नागरिकों से हुआ है, जिसके आधार पर इन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई । भारतीय नागरिक बनने के बाद इन महिलाओं और उनके परिजनों में खुशी जताई ।  उन्होनें मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories