728 x 90

राज्यपाल की पहल पर उनके सचिव डाॅ. पृथ्वी ने उदयपुर जिले में आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया — राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र में नीट की तैयारी के लिए लगाई जा रही कक्षाओं की गुणवत्ता उच्च , आदिवासी क्षेत्रों में आयेंगे इसके दूरगामी परिणाम, जनजाति क्षेत्र के लिए वरदान है यह विद्यालय — व्यवस्थाओं एवं प्रबंधन को सराहा

राज्यपाल की पहल पर उनके सचिव डाॅ. पृथ्वी ने उदयपुर जिले में आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया — राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र में नीट की तैयारी के लिए लगाई जा रही कक्षाओं की गुणवत्ता उच्च , आदिवासी क्षेत्रों में आयेंगे इसके दूरगामी परिणाम, जनजाति क्षेत्र के लिए वरदान है यह विद्यालय — व्यवस्थाओं एवं प्रबंधन को सराहा

जयपुर । राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उनके निर्देश पर उनके सचिव डाॅ. पृथ्वी ने गुरूवार को उदयपुर जिले के ढीकली गांव स्थित माॅडल पब्लिक रेजिडेंशल स्कूल का औचक अवलोकन किया ।  डाॅ. पृथ्वी  ने आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं और वहां उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच

जयपुर । राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उनके निर्देश पर उनके सचिव डाॅ. पृथ्वी ने गुरूवार को उदयपुर जिले के ढीकली गांव स्थित माॅडल पब्लिक रेजिडेंशल स्कूल का औचक अवलोकन किया ।  डाॅ. पृथ्वी  ने आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं और वहां उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने आवासीय विद्यालय में बैड, फर्नीचर, उपलब्ध पुस्तकों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अध्ययनरत छात्राओं से संवाद कर प्रबंधन की जानकारी ली ।
राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों की  मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए फिजिक्सवाला कोचिंग कक्षा से  नीट कक्षाओं का संचालन करवा रही है। डॉ. पृथ्वी ने  क्लास का दौरा कर इस  पढ़ाई को  देखा । हिंदी माध्यम से करवाई जा रही मेडिकल शिक्षा की पढ़ाई को उन्होंने उच्च गुणवत्ता की बताया तथा कहा कि इसके दूरगामी परिणाम आएंगे, आदिवासी क्षेत्रों में भविष्य में उनके स्वयं के चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे ।
राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी स्वयं एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उन्होंने खुद भी इस दौरान नीट की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाया, मोटिवेशनल स्पीच दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल  बागडे चाहते हैं, आप सभी सक्षम बने, भविष्य के उम्दा डॉक्टर बने ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनजातीय क्षेत्र विकास विभाग द्वारा संचालित माॅडल आवासीय विद्यालय बहुत अच्छा काम कर रहे है । इनसे उदयपुर, खैरथल, डूंगरपुर तथा आस पास के बच्चों को बहुत  लाभ मिल रहा है, बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है ।
उन्होंने आवासीय विद्यालयों के प्रबंधन और व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए वहां कार्यरत अधिकारियों, शिक्षकों की सराहना की । उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए यह विद्यालय वरदान है ।
डाॅ. पृथ्वी ने कहा कि राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष जनजाति क्षेत्रों के विकास को समर्पित किया है । उनकी मंशा के अनुरूप आवासीय विद्यालयों और जनजाति क्षेत्र विकास के लिए किए जा रहे कार्य उन्होंने स्वयं जाकर देखें हैं । इस क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों से किए जा रहे कार्य जनजातीय विकास के लिए बहुत प्रभावी हैं ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories