टैक्सी सवार एक महिला के बैग से 15 लाख रूपये के सोने के गहने चुराने का किया खुलासा, एक महिला आरोपी गिरफ्तार जयपुर: बाड़मेर जिले की धनाउ थाना पुलिस ने साझा टैक्सी से ससुराल से पीहर जा रही एक महिला के बैग से 15 लाख रुपए के सोने के जेवर चुराने के मामले का मात्र
टैक्सी सवार एक महिला के बैग से 15 लाख रूपये के सोने के गहने चुराने का किया खुलासा, एक महिला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर: बाड़मेर जिले की धनाउ थाना पुलिस ने साझा टैक्सी से ससुराल से पीहर जा रही एक महिला के बैग से 15 लाख रुपए के सोने के जेवर चुराने के मामले का मात्र 24 घंटे में खुलासा कर आरोपी महिला रेशमी भील पत्नी थाना राम (38) निवासी कापराऊ थाना चौहटन को गिरफ्तार कर चोरी के समस्त गहने बरामद कर लिए है।
एसपी नरेद्र सिंह मीना ने बताया कि घटना के संबंध में पीडिता गीता देवी पत्नी विरमाराम जाट निवासी पौशाल थाना बिजराड ने रिपोर्ट दी थी कि 14 अप्रैल को दिन में वह अपने ससुराल से पीहर सहारनपुरा बामणौर एक साझा टैक्सी से जा रही थी। टैक्सी में रखे बैग में से अज्ञात चोरों ने सोने के गहने की थैली चुरा ली। रिपोर्ट पर थाना धनाउ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
एसपी मीना ने बताया कि सम्पति सम्बन्धी अपराधो की रोकथाम एवं इन वारदातो का खुलासा करने चलाए जा रहे ऑपरेशन खुलासा के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ चौहटन जीवन लाल खत्री के सुपरविजन एवं एसएचओ गोविंदराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गठित टीम द्वारा बैग से गहने चुराने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए टैक्सी चालक व सवारियों से गहनता से पूछताछ करते हुए तकनीकी व आसूचना की सहायता से 24 घंटो के भीतर अज्ञात चोर को नामजद कर आरोपी रेशमी भील को गिरफ़तार कर उसके कब्जे से चुराये गये सोने के समस्त गहने बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस कार्रवाई में कांस्टेबल चतुराराम व जैसाराम की विशेष भूमिका रही।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *