प्रकाश कुंज । जयपुर रामबाग़ स्थित एस एस जैन सुबोध पीजी महाविद्यालय में आई बी एस एवं इंस्टिट्यूट इनोवेशन कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान मे शैक्षणिक गुणवत्ता और अध्यापकों की क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ” सस्टेइनिंग इमोशनल वेलनेस एंड वर्क लाइफ बैलेंस इन अकेडमिया” का आयोजन किया जा रहा है
प्रकाश कुंज । जयपुर रामबाग़ स्थित एस एस जैन सुबोध पीजी महाविद्यालय में आई बी एस एवं इंस्टिट्यूट इनोवेशन कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान मे शैक्षणिक गुणवत्ता और अध्यापकों की क्षमता वृद्धि के उद्देश्य से पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ” सस्टेइनिंग इमोशनल वेलनेस एंड वर्क लाइफ बैलेंस इन अकेडमिया” का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में अध्यापकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों, शिक्षण कौशल के विकास और अनुसंधान पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों की क्षमता वृद्धि करना और उन्हें छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाना है ।
कार्यक्रम के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र मे प्राचार्या डॉ स्वाति जैन ने अतिथि स्वागत के साथ कार्यक्रम की महत्त्वता एवं सार्थकता को रेखांकित करते हुए नवीनतम शिक्षण विधियों के उपयोग और उनकी अधेता की बात कही और बताया आगामी चार दिवसो मे अन्य ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ सम्बंधित विषय पर व्याख्यान देंगे । कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ श्वेता जैन, डायरेक्टर एंड प्रोग्राम हेड,आई बी एस जयपुर ने शिक्षकों को सर्वप्रथम स्वयं के मनोवैज्ञानिक उन्नयन और मनोवैज्ञानिक शिक्षण को महत्वपूर्ण बताया ।
कार्यक्रम के संयोजक मंडल मे डॉ रेखा जैन एवं गरिमा नाहर ने बताया की यह कार्यक्रम अध्यापकों को अपने अनुभव साझा करने और एक दूसरे से सीखने का मंच प्रदान करेगा एवं महाविद्यालय इस कार्यक्रम के माध्यम से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने और अध्यापकों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है ।