प्रकाश कुंज । वाराणसी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार बेंगलुरु जाने के लिए तैयार अकासा एयरलाइंस की उड़ान क्यूपी-1424 के एक यात्री ने रनवे पर अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई । इस घटना के कारण विमान को रनवे से वापस एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) लाना
प्रकाश कुंज । वाराणसी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार बेंगलुरु जाने के लिए तैयार अकासा एयरलाइंस की उड़ान क्यूपी-1424 के एक यात्री ने रनवे पर अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई । इस घटना के कारण विमान को रनवे से वापस एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) लाना पड़ा ।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी जांच और प्रक्रियाएं दोबारा की गईं । सुरक्षा बलों और पुलिस को घटना की सूचना दी गई । इस वजह से विमान को एक घंटे की देरी से उड़ान भरनी पड़ी । फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यात्री से पूछताछ के लिए उसको रोक लिया गया है । तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार, उड़ान क्यूपी-1424 को रात 7:55 बजे उड़ान भरनी थी । विमान को पुशबैक कर रनवे की ओर ले जाया गया था, तभी सुल्तानपुर निवासी यात्री अजय तिवारी ने अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया । पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया ।