728 x 90

छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे कांग्रेसजनों पर पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे कांग्रेसजनों पर पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

सचिन पायलट सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल रहे पदाधिकारी प्रकाश कुंज । जयपुर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने जयपुर में प्रदर्शन किया । शहीद स्मारक पर छात्र सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम

सचिन पायलट सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल रहे पदाधिकारी

प्रकाश कुंज । जयपुर. राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने जयपुर में प्रदर्शन किया । शहीद स्मारक पर छात्र सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट समेत पार्टी के कई नेता पहुंचे ।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की । पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की । पायलट पर भी वाटर कैनन चलाई । पुलिस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई ।

पुलिस ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 36 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया । प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का मोबाइल फोन चोरी हो गया ।

सरकार चुनाव कराना नहीं चाहती : पायलट
सभा में पायलट ने कहा-पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को सलाह दे रहा है । ग्रामीण इलाकों में विकास रुक चुका है । चुनाव रोकने के लिए न जाने कौनसा सलाहकार बता रहा है । यह सरकार सिर्फ सत्ता में बैठकर मजा लेना चाहती है । कोई भी चुनाव नहीं कराना चाहती है ।

छात्रसंघ चुनाव नेतृत्व की पहली सीढ़ी : इमरान कुरैशी
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इमरान कुरैशी ने कहा-आज एक भी छात्र पर मुकदमा लगाया गया तो कांग्रेस पार्टी इसका करारा जवाब देगी । हम हर कीमत पर छात्रसंघ चुनाव बहाल करा कर ही दम लेंगे । कुरैशी बोले-छात्रसंघ चुनाव नेतृत्व की पहली सीढ़ी है जो युवाओं को भागीदारी और जागरूकता सिखाती है । राजस्थान सरकार को प्रभावी कदम उठाते हुए छात्रसंघ चुनावों को बहाल करना चाहिए । प्रदेश की भाजपा सरकार इन चुनावों की प्रक्रिया को न कराकर छात्रों के साथ अन्याय कर रही है ।

 

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories