728 x 90

वासुदेव देवनानी की केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात —अजमेर में सडक चौडी करने के लिए बीएसएनएल और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिलाने पर सकारात्‍मक चर्चा —देवनानी को सिंधिया ने समस्‍या समाधान के लिए किया आश्‍वस्‍त

वासुदेव देवनानी की केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात —अजमेर में सडक चौडी करने के लिए बीएसएनएल और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिलाने पर सकारात्‍मक चर्चा —देवनानी को सिंधिया ने समस्‍या समाधान के लिए किया आश्‍वस्‍त

जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की । देवनानी ने  सिंधिया को नसिया से आगरा गेट तक सडक की चौडाई बढाये जाने के लिए वहां स्थित भारत संचार निगम लिमि‍टेड और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिये जाने की आवश्‍यकता बताई

जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की ।
देवनानी ने  सिंधिया को नसिया से आगरा गेट तक सडक की चौडाई बढाये जाने के लिए वहां स्थित भारत संचार निगम लिमि‍टेड और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिये जाने की आवश्‍यकता बताई ।  देवनानी की  सिंधिया से इस संबंध में चर्चा सकारात्‍मक रही ।  सिंधिया ने  देवनानी को इस समस्‍या के शीघ्र समाधान के लिये आश्‍वस्‍त किया ।
सिंधिया ने राजस्थान में डिजिटल समावेशन के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के तहत राजस्थान को प्राथमिकता दी जाएगी ।  उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के जन-जन तक सुगम और सशक्त डिजिटल सेवाएँ पहुँचाने के लिए मंत्रालय आवश्यक कदम उठाएगा ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories