प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार रात संभल में हुये सड़क हादसें पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रूपये और घायलों के लिए 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, “उत्तर प्रदेश
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार रात संभल में हुये सड़क हादसें पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रूपये और घायलों के लिए 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा, “उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उन्होंने कहा, “पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
उत्तर प्रदेश में संभल जिले के जुनावई क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बेकाबू कार के दीवार से टकराने से उसमे सवार पांच लोगों की मौत हो गई थी।