प्रकाश कुंज । वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2248 करोड़ रुपए की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । मोदी के काशी आगमन की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गई है । भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री
प्रकाश कुंज । वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2248 करोड़ रुपए की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ।
मोदी के काशी आगमन की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुट गई है । भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री बनौली (कालिकाधाम) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान वे 2248 करोड़ रुपए की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ।
मंगलवार को सेवापुरी विधानसभा में जंसा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पटेल ने बताया कि 1618 करोड़ रुपए की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास और 630 करोड़ रुपए की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण प्रस्तावित है ।
पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 50 से अधिक बार आ चुके हैं और प्रत्येक दौरा काशी के विकास को नई दिशा प्रदान करता है । उन्होंने कहा कि यह दौरा भी काशीवासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात लेकर आएगा ।