सिंगर मनोज मामनानी समेत अनेक कलाकार देंगे प्रस्तुति -जेकेके में मो.रफी व मुकेश की याद में कार्यक्रम आज जयपुर । जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में 10 अगस्त को शाम 6:30 बजे खुदा के नूर गायक मो. रफी व मुकेश की याद में सदाबहार गीतों की एक सुरमयी शाम संजोई जाएगी । पंजाबी समाज
सिंगर मनोज मामनानी समेत अनेक कलाकार देंगे प्रस्तुति
-जेकेके में मो.रफी व मुकेश की याद में कार्यक्रम आज
जयपुर । जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में 10 अगस्त को शाम 6:30 बजे खुदा के नूर गायक मो. रफी व मुकेश की याद में सदाबहार गीतों की एक सुरमयी शाम संजोई जाएगी । पंजाबी समाज विकास संस्थान और वर्सेटाइल सिंगर मनोज मामनानी के संयोजन में होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाइव बैंड पर शहर के अनेक कलाकार अपनी आवाज में दोनों अमर गायकों के गीतों की माला पिरोएंगे ।
कार्यक्रम में वर्सेटाइल सिंगर मनोज मामनानी समेत धर्मेंद्र छाबड़ा, विजेंद्र डोडा, डॉ. जयंत शर्मा, राजेश शर्मा, नागेश भटनागर, डॉ. रजनीश उपाध्याय, रजनी सिंह, धीरज झामरिया, हसीबा खान, प्रियंका शर्मा, मेरीना सिंह और नवनीत पंजाबी गीत पेश करेंगे । एंकर प्रिंस रूबी और फैजी खान संचालन करेंगे ।