728 x 90

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शुरू किया ‘वक्फ बचाओ’ अभियान भाजपा का ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ 20 अप्रैल से जयपुर, (वसीम अकरम कुरैशी): वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में पक्ष-विपक्ष के लोग आमने-सामने हैं। वक्फ कानून को लेकर जहां एक ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध कर रहा हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शुरू किया ‘वक्फ बचाओ’ अभियान
भाजपा का ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ 20 अप्रैल से

जयपुर, (वसीम अकरम कुरैशी): वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में पक्ष-विपक्ष के लोग आमने-सामने हैं। वक्फ कानून को लेकर जहां एक ओर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड विरोध कर रहा हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इसके समर्थन में सामने आ गई है। इसी के साथ मामले को सियासी रंग भी देशभर में दिया जा रहा है। जिसके चलते विशेषकर दक्षिणी राज्यों में लोग सड़कों पर आकर इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पर उतारू हैं। ये विरोध-प्रदर्शन पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडू आदि राज्यों में अधिकता से देखने को मिल रहा हैं। अब इसकी चिंगारी राजस्थान तक आ पहुंची है। इस संदर्भ में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समर्थित एक कमेटी जॉइंट कमेटी तहफ्फुजे औकाफ राजस्थान खुलकर सामने आ गई है। जिसने 10 अप्रैल को राजधानी जयपुर के एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में बड़ी कांफ्रेंस आयोजित कर वक्फ संशोधन बिल के विरोध का विस्तृत खाका पेश किया। इस विरोध अभियान का शुभारंभ 11 अप्रैल से शुरू कर दिया।

वहीं दूसरी ओर वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ की शुरुआत की गई। इस दौरान एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम हुसैन खान, प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, सरदार जसविंदर सिंह, मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फिरोज खान आदि ने भाग लिया। मेवाती के अनुसार भाजपा देशभर में 20 अप्रैल से 5 मई तक ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ चलाएगी। इसके जरिए हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के झूठ का पर्दाफाश कर मुस्लिम भाई-बहनों को इस कानून के सत्य व लाभ से परिचित कराएंगे।

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने दिए दिशा-निर्देश
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजुजी, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय मंत्री अनिल एंटोनी आदि ने कार्यशाला के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पसमांदा मुसलमानों कोमिलेगा विशेषाधिकार : हुसैन खान
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम हुसैन खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 के माध्यम से वक्फ की जमीनों के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता व सदुपयोग सुनिश्चित करना है। इस कानून के उपरांत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब पसमांदा मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति से ग्रसित : मेवाती
वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि हमारे गरीब मुस्लिम भाई-बहनों को लंबे समय से बरगलाने वाले कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति से ग्रसित है। वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय को झूठ बोलकर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार जब तक कानून वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा : जौहर
इस बीच मुस्लिम प्रोग्रसिव फेडरेशन के संस्थापक संयोजक अब्दुल सलाम जौहर ने जयपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि किसान आंदोलन के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और कानून वापस लिया, तो वक्फ संशोधन कानून जो कि मुसलमानों के खिलाफ है इसे वापस क्यों नहीं लिया जा सकता? उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जब तक कानून वापस नहीं लेगी आंदोलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी से आंदोलन का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

तालकटोरा स्टेडियम में जनसभा 22 को
विरोध की इस कड़ी में पहले चरण के कार्यक्रमों में आज से शुरू हुआ एक सप्ताह 18 अप्रैल तक ‘वक्फ बचाओ’ अभियान के रूप में मनाया जाएगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा इस दौरान विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इसी क्रम में दिल्ली में विभिन्न धर्मों और उनके वक्फ संस्थानों के जिम्मेदार लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।वहीं दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़ी जनसभा 22 अप्रैल को होगी।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos