728 x 90

पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा— गांवों के समग्र विकास और अंतिम व्यक्ति तक सेवा की पहुंच हमारी प्राथमिकता – संसदीय कार्य मंत्री, – बिजली, पानी, सड़क व राजस्व मामलों का त्वरित समाधान प्राथमिकता

पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा— गांवों के समग्र विकास और अंतिम व्यक्ति तक सेवा की पहुंच हमारी प्राथमिकता – संसदीय कार्य मंत्री, – बिजली, पानी, सड़क व राजस्व मामलों का त्वरित समाधान प्राथमिकता

जयपुर । राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर की लूणी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोली (तहसील झंवर) एवं ग्राम पंचायत धांधिया (तहसील लूणी) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनकल्याण शिविरों का निरीक्षण कर ग्रामीणजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा

जयपुर । राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर की लूणी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोली (तहसील झंवर) एवं ग्राम पंचायत धांधिया (तहसील लूणी) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनकल्याण शिविरों का निरीक्षण कर ग्रामीणजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का ध्येय यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क ग्रामीण स्तर पर ही सुलभ हो जाएं।

गांवों को शहर जैसी सुविधाओं से सुसज्जित करेंगे—

पटेल ने ग्राम पंचायत डोली में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का मानना है कि विकास की असली परिभाषा तब साकार होती है, जब गांव के अंतिम व्यक्ति को भी शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का सपना है कि ग्रामीणों को गांव में ही रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़ी समस्त सुविधाएं मिले ताकि कोई भी व्यक्ति गाँव छोड़कर शहर जाने को विवश न हो।

जनसमस्याओं पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश—

शिविर के दौरान मंत्री  पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संवाद करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर फीडबैक लिया।  सभी ट्रांसफार्मर, केबल व लाइन की मरम्मत शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि डोली गांव में जो सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें लाइट और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, राजस्व सहित अन्य समस्याओं का समयबद्ध व प्राथमिकता से समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डोली गांव का कोई भी राजस्व प्रकरण न्यायालय में लंबित न रहे और चल रहे मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

शिविरों में लाभार्थियों को मिले योजनाओं के लाभ—

शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर नागरिकों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई और मौके पर ही आवश्यक प्रमाण पत्र व लाभ उपलब्ध कराए गए। ग्रामीणों ने मंत्री  पटेल के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनका उन्होंने मौके पर ही समाधान कराने के निर्देश दिए।

डोली पंचायत में हुए प्रमुख विकास कार्य—

  • कटारड़ा से डोली तक डामर सड़क निर्माण (लंबाईर 5 किमी, लागत ₹159 लाख)
  • डोली से बुझावड़ सड़क रिन्यूअल कार्य (6 किमी, स्वीकृत)
  • बोरानाडा-झंवर रोड पर लाईट कार्य (डोली व झंवर क्षेत्र) (₹70 लाख, कार्य आगामी सप्ताह से)
  • रा.उ.मा.वि. डोली में कक्षा कक्ष निर्माण (₹11.43 लाख, कार्य प्रगतिरत)
  • जलदाय विभाग द्वारा नलकूप निर्माण (₹23.45 लाख)
  •  विधायक मद से पाइप लाइन कार्य (₹13.24 लाख, कार्य पूर्ण
  • डोली श्मशान घाट में नलकूप निर्माण कार्य (₹20 लाख)

धांधिया पंचायत में हुए प्रमुख विकास कार्य

  • लूणी से धांधिया सड़क निर्माण (2.5 किमी, ₹265 लाख)
  •  निम्बला से धांधिया पुलिया निर्माण (₹90 लाख, कार्य प्रगतिरत)
  • धांधिया से देवपुरा सड़क कार्य (2.5 किमी, दो वर्ष से स्वीकृत, शीघ्र प्रारंभ)
  • नवीन ग्राम पंचायत मुख्य द्वार व चारदीवारी निर्माण (₹7 लाख)
  •  ग्राम रेंदड़ी में खंरजा निर्माण (₹8 लाख)

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories