728 x 90

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री ने की जल जीवन मिशन सहित पेयजल योजनाओं की समीक्षा

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री ने की जल जीवन मिशन सहित पेयजल योजनाओं की समीक्षा

जयपुर । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री  कन्हैयालाल ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद परिसर में चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के जन स्वास्थ्य एवं पेयजल से जुड़ी योजनाओं की विधानसभा क्षेत्रवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री  कन्हैयालाल ने जल जीवन मिशन, हैंडपंप एवं ट्यूबवेल मरम्मत, ग्रामीण एवं शहरी जलप्रदाय योजनाएं, तथा बजट घोषणाओं

जयपुर । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री  कन्हैयालाल ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद परिसर में चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के जन स्वास्थ्य एवं पेयजल से जुड़ी योजनाओं की विधानसभा क्षेत्रवार समीक्षा बैठक ली।
बैठक में मंत्री  कन्हैयालाल ने जल जीवन मिशन, हैंडपंप एवं ट्यूबवेल मरम्मत, ग्रामीण एवं शहरी जलप्रदाय योजनाएं, तथा बजट घोषणाओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को निरंतर एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए।
जल एक प्राथमिकता मंत्री का स्पष्ट संदेश—
मंत्री  कन्हैयालाल ने कहा कि पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताएं हर नागरिक का अधिकार हैं, और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, छोटीसादड़ी सहित अन्य उपखंडों में जल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं के भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नाकारा हैंडपंपों और ट्यूबवेलों की सूची तैयार कर उन्हें शीघ्र चालू कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही, शहरी जलप्रदाय योजनाओं की भी प्रगति की समीक्षा की गई और धीमी गति से चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा—
बैठक में प्रतापगढ़ जिले की जाखम परियोजना तथा चंबल परियोजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की गई। मंत्री ने इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों ने रखी जनसमस्याएं—
इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या तथा जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी पेयजल संबंधी समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। मंत्री ने प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री कन्हैयालाल ने अंत में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि पेयजल संकट से संबंधित किसी भी शिकायत का तत्काल समाधान प्राथमिकता पर किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, अतिरिक्त जिला कलक्टर  प्रभा गौतम, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories