728 x 90

16.97 करोड़ की लागत से छपरा में वाणिज्य कर अधिकारियों के लिए क्वार्टर का होगा निर्माण :सम्राट

16.97 करोड़ की लागत से छपरा में वाणिज्य कर अधिकारियों के लिए क्वार्टर का होगा निर्माण :सम्राट

प्रकाश कुंज ।  पटना  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि छपरा (सारण) में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है । चौधरी ने बताया कि इस योजना पर कुल 16 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे ।  उन्होंने बताया

प्रकाश कुंज ।  पटना  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज बताया कि छपरा (सारण) में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है ।

चौधरी ने बताया कि इस योजना पर कुल 16 करोड़ 97 लाख 44 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे ।  उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वाणिज्य कर कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें कार्यस्थल के पास ही रहने की सुविधा मिलेगी और उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी ।

चौधरी ने कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा तैयार तकनीकी रिपोर्ट और नक्शे के आधार पर यह योजना स्वीकृत की गई है ।   योजना 2025-26 के बजट प्रावधान के तहत स्वीकृत किया गया है जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत किया जाएगा ।   उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की कोशिश है कि विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित कार्यालय, आवास और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए ।   इससे उन्हें बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी ।   इसी कड़ी में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के लिए छपरा में आवासीय भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories