728 x 90

राजा रघुवंशी हत्याकांड : शिलांग पुलिस ने चौकीदार को लिया हिरासत में

राजा रघुवंशी हत्याकांड : शिलांग पुलिस ने चौकीदार को लिया हिरासत में

प्रकाश कुंज । अशोकनगर  मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के सिलसिले में शिलांग पुलिस ने अशोकनगर जिले से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शिलांग पुलिस कल सुबह शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव पहुंची। टीम ने शाढ़ौरा थाने के टीआई सत्येंद्र कुशवाहा की मदद से मदागन गांव से बल्ली

प्रकाश कुंज । अशोकनगर  मध्यप्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के सिलसिले में शिलांग पुलिस ने अशोकनगर जिले से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

शिलांग पुलिस कल सुबह शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के मदागन गांव पहुंची। टीम ने शाढ़ौरा थाने के टीआई सत्येंद्र कुशवाहा की मदद से मदागन गांव से बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार (30) को हिरासत में लिया।

अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि मदागन का रहने वाला बलबीर इंदौर के उसी फ्लैट में चौकीदार और कारपेंटर का काम करता था, जहां आरोपी सोनम रघुवंशी हत्या के बाद रुकी थी। वह इन दिनों मक्का की फसल बोने गांव आया हुआ था।

इसी बीच इंदौर के देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी में फ्लैट मालिक शिलाम जेम्स को भी शनिवार को हिरासत में लिया गया है। शिलांग पुलिस को जांच में पता चला कि फ्लैट से एक बैग गायब किया गया, जिसमें करीब 5 लाख रुपए और एक पिस्टल थी। शिलाम ने इसी संदर्भ में चौकीदार का नाम लिया था, जिस वजह से पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories