प्रकाश कुंज । अलवर राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी की यूआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हरचंदपुर में हुई एक हत्या का मामला सुलझाते हुए मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर ने शनिवार को बताया कि 26 जून को गोविंद सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
प्रकाश कुंज । अलवर राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी की यूआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हरचंदपुर में हुई एक हत्या का मामला सुलझाते हुए मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर ने शनिवार को बताया कि 26 जून को गोविंद सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कॉलोनी में किराएदार धीरेंद्र के कमरे से दुर्गंध आ रही थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां धीरेंद्र का शव मिला। उसके सिर पर
गहरी चोट थी और खून बह रहा था। गोविंद सिंह ने बताया कि धीरेंद्र 24 जून की रात एक व्यक्ति के साथ शराब पी रहा था। वह व्यक्ति खुद को धीरेंद्र का मामा बताता था।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस तुरंत ही घटनास्थल की जांच के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई।
सीसीटीवी फुटेज की जांच व आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद संदिग्ध कल्लू उर्फ मामा को भिवाड़ी बस स्टैंड से पकड़ लिया गया। पूछताछ में कल्लू ने बताया कि दोनों मजदूरी का काम करते थे। गत 24 जून को दोनों ने शराब पी और दोनों में वहीं रुकने की बात को लेकर कहासुनी हो गयी। इस पर नशे में उसने धीरेंद्र को जोर से पटका जिससे सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।