728 x 90

राजीविका द्वारा किया जा रहा है शासन सचिवालय परिसर में राखी मेले का आयोजन— ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया मेले का शुभारंभ

राजीविका द्वारा किया जा रहा है शासन सचिवालय परिसर में राखी मेले का आयोजन— ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया मेले का शुभारंभ

जयपुर । रक्षाबंधन पर्व पर राखी सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा शासन सचिवालय जयपुर परिसर में 6 से 8 अगस्त तक राखी मेले का अयोजन किया जा रहा है। यहां पर लगाई स्टॉल्स पर रंग बिरंगी राखियों के साथ नमकीन, भुजिया, पापड़, अचार एवं अन्य सजावटि

जयपुर । रक्षाबंधन पर्व पर राखी सहित अन्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा शासन सचिवालय जयपुर परिसर में 6 से 8 अगस्त तक राखी मेले का अयोजन किया जा रहा है। यहां पर लगाई स्टॉल्स पर रंग बिरंगी राखियों के साथ नमकीन, भुजिया, पापड़, अचार एवं अन्य सजावटि आइटम उचित दर पर उपलब्ध हैं ।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती श्रेया गुहा ने बुधवार को स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और राजीविका की इस पहल की सराहना की । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेलों से राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को विपणन हेतु आवश्यक उच्च स्तरीय मंच प्राप्त होता है जिससे उनकी आजीविका में बढ़ोतरी होती है ।
मेले में राखी के त्योहार पर विभिन्न जिलों से आई जयपुर, बांसवाड़ा की राखियां, खाद्य पदार्थों में बीकानेर के नमकीन, भुजिया, पापड़, मंगोड़ी, राजसंमद का शरबत, गुलाबजल, जोधपुर के बाजरे के बिस्किट, बीकानेर के कुकिज, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट में जयपुर के वुडन वर्क, झालावाड़ की चादर, खेस व अचार आदि उत्पाद जो महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये गये हैं उचित मूल्य पर विक्रय किये जा रहे हैं ।
राखी मेले में 7 जिलों से 14 स्वयं सहायता समुह की महिलाओं द्वारा सहभागिता की जा रही है । मेले में राजीविका की ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग में आकर्षक उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय भी किया जा रहा है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories