728 x 90

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा- जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, जनकल्याण, पारदर्शिता व सेवा को बनाएं सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रत्येक शिविर हो समन्वित, सुरक्षित और लाभप्रद — जोगाराम पटेल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा- जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, जनकल्याण, पारदर्शिता व सेवा को बनाएं सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रत्येक शिविर हो समन्वित, सुरक्षित और लाभप्रद — जोगाराम पटेल

जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल ने जोधपुर की पंचायत समिति लूणी में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।  पटेल ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने

जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल ने जोधपुर की पंचायत समिति लूणी में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।  पटेल ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जनसेवी अभियान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों की कार्ययोजना प्रभावशाली, समन्वित और समयबद्ध हो तथा सभी विभाग समर्पित भावना से इसमें सहभागी बनें।
पटेल ने निर्देश दिए कि हर शिविर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से समुचित पुलिस जाब्ता तैनात किया जाए और आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित हो। उन्होंने कहा कि रास्ता खोलो अभियान के अंतर्गत विभागीय समन्वय आवश्यक है और संबंधित विभाग नियमित मॉनिटरिंग कर इसकी प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने डिजिटल स्तर पर लंबित त्रुटियों के त्वरित सुधार की आवश्यकता जताई और कहा कि डीओआईटी के साथ-साथ अन्य विभागों को भी शिविर संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि तकनीकी त्रुटियाँ न्यूनतम हों।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर में अपने विभाग की समीक्षा करें, जिससे योजनाओं का लाभ आमजन को सुगमता से प्राप्त हो। श्री पटेल ने लूणी क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनसे संपर्क कर शीघ्र पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पटेल ने अंत्योदय पखवाड़े के साथ ही आगामी हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की ओर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ जिला स्तर पर समुचित पौधारोपण की कार्य योजना तैयार करें, जिससे पर्यावरणीय सुदृढ़ता के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित हो।
24 जून से 9 जुलाई तक 24 विभागों की 60+ सेवाएं – हर पंचायत तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बैठक में जानकारी दी गई कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन दो से तीन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अन्य विभागों की 60 से अधिक जनोपयोगी सेवाएं इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाई जाएंगी। नोडल सेल द्वारा शिविरों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी और पोर्टल पर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
पटेल ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की उस भावना का प्रतिरूप है, जिसमें शासन अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी समस्याओं का यथास्थान समाधान करता है।
पटेल ने अधिकारियों से कहा कि वे इस अभियान को सेवा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ लें, जिससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को धरातल पर साकार किया जा सके।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories