प्रकाश कुंज । रियाद केन्द्रीय उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री जेपी नड्डा ने आज यहां सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर बिन इब्राहिम इब्राहिम अल खोरायफ के साथ एक बैठक की। जिसमें उर्वरक, पेट्रोरसायन और फार्मा क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक
प्रकाश कुंज । रियाद केन्द्रीय उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री जेपी नड्डा ने आज यहां सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बंदर बिन इब्राहिम इब्राहिम अल खोरायफ के साथ एक बैठक की। जिसमें उर्वरक, पेट्रोरसायन और फार्मा क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई।
जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ रियाद में उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री, बंदर बिन इब्राहिम अल खोरायफ के साथ एक सार्थक बैठक हुई। उर्वरक, पेट्रोरसायन और फार्मा क्षेत्र में सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई। साथ ही, मादेन और भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों (आईपीएल, कृभको, सीआईएल) के बीच वित्त वर्ष 2025-26 तक सालाना 30 करोड़ 10 लाख मीट्रिक टन डीएपी आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। यह भारत की उर्वरक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम है।