728 x 90

एसबीआई ने देश भर में 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की नियुक्ति शुरू की

एसबीआई ने देश भर में 13,455 जूनियर एसोसिएट्स की नियुक्ति शुरू की

प्रकाश कुंज ।  मुंबई : भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर में अपनी शाखाओं के विशाल नेटवर्क में 13,455 नव-नियुक्त जूनियर एसोसिएट्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है ।   ये नए एसोसिएट्स बैंक की फ्रंटलाइन टीम में एक अहम बढ़ोतरी हैं, जो एसबीआई की सेवा भावना—ऊर्जा,

प्रकाश कुंज ।  मुंबई : भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर में अपनी शाखाओं के विशाल नेटवर्क में 13,455 नव-नियुक्त जूनियर एसोसिएट्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है ।   ये नए एसोसिएट्स बैंक की फ्रंटलाइन टीम में एक अहम बढ़ोतरी हैं, जो एसबीआई की सेवा भावना—ऊर्जा, प्रतिबद्धता और ग्राहकों को सर्वोपरि रखने के बैंक के विजन को और मजबूती देंगे ।   यह उपलब्धि ग्राहक अनुभव और बैंक के हर स्तर पर परिचालन दक्षता बढ़ाने के प्रयासों को और बल देती है ।

एसबीआई ने 11 जून को इन जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती की घोषणा की थी । उस दौरान बैंक के चेयरमैन  सी.एस. सेट्टी ने यह स्पष्ट किया था कि एसबीआई मानव संसाधन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को कार्यात्मक और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप ढाल रहा है ।

2,36,000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाला एसबीआई भावी बैंकिंग पेशेवरों को तैयार करने में गर्व महसूस करता है और एक सशक्त एवं समावेशी भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories