728 x 90

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम अधिसूचित

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम अधिसूचित

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी की। आयोग चुनाव कार्यक्रम पहले ही घोषित कर चुका है ।   इसके तहत नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गयी है ।   नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की

प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली  चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी की। आयोग चुनाव कार्यक्रम पहले ही घोषित कर चुका है ।   इसके तहत नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गयी है ।   नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी और नाम 25 अगस्त तक वापस लिए जा सकेंगे ।   आवश्यकता पड़ने पर मतदान नौ सितंबर को दिन में 10 से पांच बजे तक कराया जाएगा और उसी दिन मतों की गिनती की जाएगी ।

इस चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है ।   राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव गरिमा जैन और निदेशक विजय कुमार सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाये गये हैं ।

आयोग ने कहा है कि इस चुनाव प्रक्रिया के संबंध में किसी भी तरह की पुछताछ राज्यसभा महासचिव के कार्यालय (कमरा नं. राज्यसभा 08, ग्रांउड फ्लोर, संसद भवन) मे 3.30 से 4.30 के बीच सोमवार से शनिवार को की जा सकती है (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) ।

नामांकन भरने के लिए प्रत्याशी को 15,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा ।   शुल्क नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफिसर को दिया जा सकता है या उससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी ट्रेजरी में जमा कराकर उसकी रसीद प्राप्त की जा सकती है ।

नामांकन पत्र कार्यदिवस में दिन में 11 बजे से तीन बजे तक संसद भवन के कमरा नं. आरएस-28 में जमा किया जा सकता है ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories