728 x 90

*भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला की सफल लैंडिंग पर अमरथुन स्कूल में विज्ञान गोष्ठी*

*भारतीय  अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला की सफल लैंडिंग पर अमरथुन स्कूल में विज्ञान गोष्ठी*

प्रकाश कुंज । बांसवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून नोडल में  वीर राजा बांसिया जी चरपोटा सेवा संस्थान में शिक्षाविद् रकम नाथ चरपोटा , समाज सेवी राजेंद्र कुमार चरपोटा ओर कचरुलाल चरपोटा के नेतृत्व में  अन्तरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम विषयक विज्ञान गोष्ठी सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष

प्रकाश कुंज । बांसवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून नोडल में  वीर राजा बांसिया जी चरपोटा सेवा संस्थान में शिक्षाविद् रकम नाथ चरपोटा , समाज सेवी राजेंद्र कुमार चरपोटा ओर कचरुलाल चरपोटा के नेतृत्व में  अन्तरिक्ष में भारत के बढ़ते कदम विषयक विज्ञान गोष्ठी सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला स्पेस की ओर सफलता पूर्वक पहुंच कर हिन्दी भाषा में सन्देश भेजने पर प्रसन्नता जताई गई।
 उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने में 28 घंटे लगें। उनके साथ कई और क्रू भी शामिल है।
 इस बीच शुंभाशु शुक्ला की ओर से देश वासियों को लिखा गया मैसेज काफी चर्चा में है।
इस अवसर पर गोष्ठी में वृक्षारोपण,नवीन शैक्षिक सत्र में प्रवेश की व्यापक योजना,सहित अमरथून पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबलन शिविर, अंत्योदय योजना, आपकी बेटी योजना, छात्रवृत्तियां,नकारा सामान  का खारिजीकरण, रिक्त पदों को भरने,नोडल की जर्जर भवनो की मरम्मत कार्य शुरू करने, 10 नए कक्षा कक्ष ओर 5 प्रयोगशालाएं , सामुदायिक भवन निर्माण करने  आदि सभी कल्याणकारी योजनाओं में अधिकाधिक लाभान्वित करने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर राउमावि अमरथुन स्कूल के स्टॉफ अरुण व्यास, कारू लाल मेघवाल व्याख्याता जीव विज्ञान, नासिर अली अंसारी व्याख्याता रसायन भेरू लाल डोडियार खुशपाल कटारा दयाशंकर चरपोटा मयूर पड़ियार मुकेश पटेल जीवन लाल निनामा बदन लाल डामोर अनूप मेहता कपिल वर्मा पर्वत सिंह हरिशंकर मानसिंह श्रीमति रैना निनामा हितेष कुमार निनामा देवीलाल देवली बाई नारायण लाल सहित अभिभावक विद्यार्थी उपस्थित थे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories