– पब्लिक पार्क में आयोजित होगा अनूपगढ़ उपखंड स्तरीय कार्यक्रम प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ एसडीएम सुरेश राव द्वारा 11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग एवं सहभागिता के साथ सफल क्रियान्विती हेतु समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम राव ने
– पब्लिक पार्क में आयोजित होगा अनूपगढ़ उपखंड स्तरीय कार्यक्रम
प्रकाश कुंज । अनूपगढ़ एसडीएम सुरेश राव द्वारा 11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग एवं सहभागिता के साथ सफल क्रियान्विती हेतु समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीएम राव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम पब्लिक पार्क अनूपगढ़ में प्रातः 7 बजे से आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी डॉ सीमा चौहान एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अनूपगढ़ को आवश्यक पूर्व तैयारियों एंव व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया।
एसडीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर सफल क्रियान्विती हेतु ब्लॉक स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ सीमा चौहान को कार्ययोजना तैयार करने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी एवं योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करवाने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत करवाने के निर्देश दिये। बैठक में ब्लॉक स्तरीय क्रियान्वयन समिति के समस्त पदाधिकारियों को समिति के कार्यों से अवगत करवाते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों से समन्वय करने, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकाधिक प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस को होने वाले कार्यक्रम में अधिकतम स्थानों पर अधिकतम सहभागियों के साथ आयोजन करवाने के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति अनूपगढ़ एवं योग दिवस हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ सीमा चौहान को निर्देशित किया गया। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम हेतु विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा सफल आयोजन करवाने के लिए समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा, विकास अधिकारी विनोद रेगर, गौरव कम्बोज एईएन पीएचईडी, अरविन्द बिश्नोई सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, अनुराग सिंह एईएन सिंचाई विभाग, रणवीर सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी, डॉ. सीमा चौहान ब्लॉक नोडल आयुर्वेद विभाग, डॉ. निशा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, मनफूलराम कनिष्ठ अभियन्ता नगरपालिका अनूपगढ़ सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।