728 x 90

मुंबई की लोकल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग डिब्बे की सुविधा

मुंबई की लोकल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग डिब्बे की सुविधा

प्रकाश कुंज ।  मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग डब्बे लगाये जायेंगे। पश्चिम रेलवे ने 50,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए बुधवार को अपनी उपनगरीय ट्रेनों में एक अलग डिब्बे लगाये जाने की शुरुआत करने की घोषणा की। वर्तमान में

प्रकाश कुंज ।  मुंबई की ‘लाइफ लाइन’ कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग डब्बे लगाये जायेंगे।

पश्चिम रेलवे ने 50,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए बुधवार को अपनी उपनगरीय ट्रेनों में एक अलग डिब्बे लगाये जाने की शुरुआत करने की घोषणा की।

वर्तमान में मुंबई की लोकल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रत्येक ट्रेन में केवल 14 सीटें आरक्षित हैं, जो आमतौर पर चर्चगेट छोर से तीसरे और 12वें कोच में स्थित होती हैं। पीक ऑवर्स के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण इन सीटों तक पहुंचना अक्सर मुश्किल होता है, जिससे कई बुजुर्ग यात्रियों को खतरनाक परिस्थितियों में यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

इस समस्या से निपटने के लिए पश्चिम रेलवे प्रत्येक ट्रेन में एक लगेज कम्पार्टमेंट को वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित कम्पार्टमेंट में बदल देगा। इस योजना में पश्चिम रेलवे की सभी 105 गैर-एसी लोकल ट्रेन रेक शामिल हैं, जिनमें 90 बारह कोच वाली और 15 ट्रेंने पंद्रह कोच वाली हैं। इन नए डिब्बों में 13 यात्रियों के बैठने की जगह और 91 लोगों के खड़े होने की जगह होगी, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को राहत मिलेगी।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories