-कुरैशी महासभा की महत्वपूर्ण बैठक में लिए कई निर्णय प्रकाश कुंज । जयपुर. कुरैशी महासभा राजस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित हुई । जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई निर्णय लिए गए । वहीं महासभा में विभिन्न पदों पर वरिष्ठजनों का मनोनयन करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां दी गई
-कुरैशी महासभा की महत्वपूर्ण बैठक में लिए कई निर्णय
प्रकाश कुंज । जयपुर. कुरैशी महासभा राजस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित हुई । जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई निर्णय लिए गए । वहीं महासभा में विभिन्न पदों पर वरिष्ठजनों का मनोनयन करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां दी गई । इस कड़ी में जयपुर जिलाध्यक्ष पद पर जयपुर जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के सदर शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी को जयपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसी के साथ आल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जयपुर सदर फसीउद्दीन कुरैशी को महासचिव एवं अ. रशीद कुरैशी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई ।
शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के वरिष्ठजनों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाएं दी । इसी के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संघर्ष के हमसफर बनने की हामी भरी । नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का विभिन्न लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत-सत्कार किया । वहीं शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी ने उन्हें दी गई इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने कुरैशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया, साजिद सुलेमानी, हाजी मुस्तफा कुरैशी, सोनू कुरैशी सहित बिरादरी के सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया ।