728 x 90

शिल्पा शेट्टी 50 वर्ष की हुयी

शिल्पा शेट्टी 50 वर्ष की हुयी

प्रकाश कुंज । मुंबई,  बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज 50 वर्ष की हो गयी। 08 जून 1975 को कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी शिल्पा ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1991 में महज 16 वर्ष की उम्र में लिम्का के विज्ञापन से की। शिल्पा ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1993

प्रकाश कुंज । मुंबई,  बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज 50 वर्ष की हो गयी।

08 जून 1975 को कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी शिल्पा ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1991 में महज 16 वर्ष की उम्र में लिम्का के विज्ञापन से की। शिल्पा ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म बाजीगर से की।इस फिल्म में शिल्पा ने शाहरूख खान की प्रेयसी की भूमिका निभाई थी।

शिल्पा ने अपने सिने करियर में उस दौर के सभी दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और गोविंदा के साथ काम किया है।वर्ष 2009 में शिल्पा ने जानेमाने उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ विवाह कर लिया।शिल्पा ने वर्ष 2014 प्रदर्शित फिल्म ढि़सकियाऊ से बतौर निर्माता अपने करियर की शुरूआत की लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री अपने योगा के वीडियोज साझा करती रहती हैं।

शिल्पा के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है , मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ,शूल, लाल बादशाह , धड़कन , फिर मिलेंगे ,अपने आदि। शिल्पा ने वर्ष 2024 में प्रदर्शित रोहित शेट्टी की वेबसीरीज इंडियन पुलिसफोर्स में काम किया है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories