प्रकाश कुंज । वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम को सोमवार से पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया गया है इस अवसर पर मंदिर न्यास के अधिकारियों, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, विशेष कार्याधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में धाम के समीप स्थित गेट नंबर 4 से ढुंढिराज गणेश एवं माता विशालाक्षी मंदिर क्षेत्र के
प्रकाश कुंज । वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम को सोमवार से पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त परिसर घोषित किया गया है
इस अवसर पर मंदिर न्यास के अधिकारियों, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, विशेष कार्याधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में धाम के समीप स्थित गेट नंबर 4 से ढुंढिराज गणेश एवं माता विशालाक्षी मंदिर क्षेत्र के सभी पुष्प-माला विक्रेताओं को “प्लास्टिक मुक्त धाम” अभियान के संबंध में पुनः जागरूक किया गया ।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के साथ प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध है । प्लास्टिक की टोकरी, लोटा आदि सामग्री के साथ भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।
मंदिर न्यास पिछले एक माह से निरंतर अभियान चलाकर प्लास्टिक मुक्ति के प्रयास कर रहा है । सात अगस्त को “प्लास्टिक मुक्त धाम” पहल के अंतर्गत मंदिर न्यास, स्थानीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, क्षेत्रीय पार्षद कनकलता तिवारी सहित अन्य सभासदों ने मंदिर परिसर के दुकानदारों को पारंपरिक एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग के लिए प्रेरित किया था । इस अवसर पर बांस की टोकरियां और स्टील के लोटे वितरित किए गए थे ।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास धाम परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है । न्यास ने सभी श्रद्धालुओं, विक्रेताओं और काशीवासियों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे धाम को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग प्रदान करें ।