प्रकाश कुंज । सीतामढ़ी बिहार में सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात मेहसौल चौक पर लखनदेई पुल के समीप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान को गोली मारकर घायल
प्रकाश कुंज । सीतामढ़ी बिहार में सीतामढ़ी जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार की देर रात मेहसौल चौक पर लखनदेई पुल के समीप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल प्रॉपर्टी डीलर को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मौके से एक पिस्तौल बरामद किया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।