प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने
प्रकाश कुंज । नयी दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद स्कूल और कॉलेज को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और खोजी स्वान मौके पर पहुंच परिसर की जांच की हालांकि फिलहाल पुलिस को स्कूल या कॉलेज में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के तीन स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने के धमकी मिली थी, हालांकि पुलिस जाँच स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिले हैं।