प्रकाश कुंज । मुंबई अमेरिका की भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई । बीएसई का सेंसेक्स 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 अंक पर खुला । पावरग्रिड, इटरनल और टाटा स्टील में लिवाली से एक समय यह
प्रकाश कुंज । मुंबई अमेरिका की भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई ।
बीएसई का सेंसेक्स 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 अंक पर खुला । पावरग्रिड, इटरनल और टाटा स्टील में लिवाली से एक समय यह 81,050.83 अंक तक पहुँचा, लेकिन फिर 81 हजार से नीचे उतर गया । खबर लिखे जाते समय सूचकांक 526.14 अंक यानी 0.64 प्रतिशत नीचे 80,955.72 अंक पर था ।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125.10 अंक टूट कर 24,642.25 अंक खुला । यह बाद में 24,728.95 अंक को छूने के बाद खबर लिखे जाते समय 148.10 अंक यानी 0.6 प्रतिशत की गिरावट में 24,706.95 अंक पर रहा ।
एनएसई में सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में थे । तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, आईटी, फार्मा और ऑटो सेक्टर ज्यादा दबाव में रहे ।