728 x 90

अमेरिका के 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने से लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक फिसला

अमेरिका के 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने से लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक फिसला

प्रकाश कुंज ।  मुंबई   अमेरिका की भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई । बीएसई का सेंसेक्स 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 अंक पर खुला । पावरग्रिड, इटरनल और टाटा स्टील में लिवाली से एक समय यह

प्रकाश कुंज ।  मुंबई   अमेरिका की भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई ।

बीएसई का सेंसेक्स 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 अंक पर खुला । पावरग्रिड, इटरनल और टाटा स्टील में लिवाली से एक समय यह 81,050.83 अंक तक पहुँचा, लेकिन फिर 81 हजार से नीचे उतर गया ।   खबर लिखे जाते समय सूचकांक 526.14 अंक यानी 0.64 प्रतिशत नीचे 80,955.72 अंक पर था ।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125.10 अंक टूट कर 24,642.25 अंक खुला ।    यह बाद में 24,728.95 अंक को छूने के बाद खबर लिखे जाते समय 148.10 अंक यानी 0.6 प्रतिशत की गिरावट में 24,706.95 अंक पर रहा ।

एनएसई में सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में थे ।   तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, आईटी, फार्मा और ऑटो सेक्टर ज्यादा दबाव में रहे ।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories