728 x 90

50 से कम संख्या वाले 275 स्कूलों के छात्र दूसरे स्कूलों में भेजे जाएंगे : कोमल सांगवान

50 से कम संख्या वाले 275 स्कूलों के छात्र दूसरे स्कूलों में भेजे जाएंगे : कोमल सांगवान

प्रकाश कुंज ।  सहारनपुर  शासन ने कम उपस्थिति वाले प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के छात्रों को आसपास के दूसरे स्कूलों में भेजने का निर्णय लिया है और खाली हुए स्कूली भवनों में आगे से प्री-प्राइमरी कक्षाएं और पुस्तकालय शुरू होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सांगवान ने मंगलवार प्रातः इस बारे में विस्तार से जानकारी

प्रकाश कुंज ।  सहारनपुर  शासन ने कम उपस्थिति वाले प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के छात्रों को आसपास के दूसरे स्कूलों में भेजने का निर्णय लिया है और खाली हुए स्कूली भवनों में आगे से प्री-प्राइमरी कक्षाएं और पुस्तकालय शुरू होंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सांगवान ने मंगलवार प्रातः इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बदले जा रहे स्कूलों के छात्रों और अभिभावकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना होने पाए।

उन्होंने बताया कि जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या 1438 है। काफी प्रयासों के बावजूद स्कूलों के अध्यापक छात्रों की संख्या बढ़ाने में नाकाम रहे।

पिछले एक वर्ष से छात्र संख्या बढ़ाने पर समुचित ध्यान दिया जा रहा था परंतु कोई सकारात्मक नतीजे सामने नहीं आने पर नई योजना शामिल की गई है इससे सभी बच्चों को बेहतर शिक्षण माहौल, सुविधाएं और योग्य शिक्षक मिलेंगे। अभिभावकों को विश्वास में लेकर इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है और उम्मीद है कि स्कूल खुलने तक यह पूरी हो जाएगी।

उन्होंने माना कि यह हो सकता है कि बहुत से छात्र किन्हीं कारणों से बदले हुए स्कूलों में जाने को तैयार ना हों लेकिन बदली परिस्थितियों में ज्यादातर छात्र-छात्राओं को समुचित लाभ मिलेगा।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories