स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की आमजन को मासिक पत्रिका के माध्यम से मिलेगी जानकारी जयपुर । स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बुधवार को निदेशालय के सभागार में ”स्वच्छ नगर समाचार” मासिक न्यूज़ लेटर का विमोचन किया । इस अवसर पर राजेश यादव ने कहा कि इस
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की आमजन को मासिक पत्रिका के माध्यम से मिलेगी जानकारी
जयपुर । स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बुधवार को निदेशालय के सभागार में ”स्वच्छ नगर समाचार” मासिक न्यूज़ लेटर का विमोचन किया । इस अवसर पर राजेश यादव ने कहा कि इस मासिक पत्रिका के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन शहरी में किये जा रहे है प्रयासों को प्रदर्शित किया जायेगा जैसे घरेलू एवं सामुदायिक कंपोस्टिंग, कचरे से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण (वेस्ट टू वेल्थ) जैसे विषयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों, स्वयं सहायता समूह और स्टार्टअप के अनुभव आदि के बारे में इस मासिक पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा जिस से आमजन को प्रेरणा मिले और वे मिशन मे अपनी सक्रिय भागीदारी देवे। उन्होंने बताया की मासिक न्यूज़ लेटर इ पत्र के रूप में स्वायत्त शासन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशष्ट सचिव इंद्रजीत सिंह, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) श्वेता चौहान,मुख्य अभियंता (SBMU) श्री प्रदीप गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *