-कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर लुक की चर्चा रही, एयरपोर्ट पर किया स्वागत जयपुर : जयपुर की अदाकारा रुचि गुर्जर ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म ह्यलाइफह्ण के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाई है। कांस के रेड कारपेट पर उनके खास लुक की काफी चर्चा रही। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से बना हार पहना। अपने इसी अनोखे अंदाज और जयपुर
-कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर लुक की चर्चा रही, एयरपोर्ट पर किया स्वागत
जयपुर : जयपुर की अदाकारा रुचि गुर्जर ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी फिल्म ह्यलाइफह्ण के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाई है। कांस के रेड कारपेट पर उनके खास लुक की काफी चर्चा रही। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से बना हार पहना। अपने इसी अनोखे अंदाज और जयपुर की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के बाद रुचि गुर्जर गुरुवार को जयपुर लौटीं।
यहां एयरपोर्ट पर रुचि ने मोदी की फोटो वाला नेकलेस भी पहना। यह हार जयपुर की नेहा अग्रवाल ने डिजाइन किया था। नेहा ने ही एयरपोर्ट पर रुचि को यह हार पहनाया। रुचि के आगमन पर गुर्जर समाज की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर उनका जोशीला स्वागत किया गया। समाजजनों ने भव्य कार रैली का आयोजन किया, जो एयरपोर्ट से लेकर पत्रिका गेट तक निकाली गई। इस जश्न में 200 से अधिक शहरवासियों और समाज के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया।
स्वागत करने आए लोगों ने कहा कि रुचि गुर्जर की इस उपलब्धि पर जयपुरवासियों को गर्व है। उन्होंने न केवल अपनी फिल्म के जरिए अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई, बल्कि कांस जैसे प्रतिष्ठित मंच पर भारत की सांस्कृतिक छवि और प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान को भी रचनात्मक ढंग से प्रदर्शित किया।