728 x 90

सरकार प्रदेश के समावेशी नगरीय विकास के लिए कृत संकल्पित- पटेल

सरकार प्रदेश के समावेशी नगरीय विकास के लिए कृत संकल्पित-  पटेल

जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समावेशी विकास के लिए संकल्पित है। शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण की झरना विहार योजना बड़ली, आनंद विहार योजना मोकलावास, विनोबा भावे नगर आवासीय योजना चौखा और लोक कला नगर आवासीय योजना चौखा के भूखंडों के लॉटरी

जयपुर । संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री  जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समावेशी विकास के लिए संकल्पित है। शुक्रवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण की झरना विहार योजना बड़ली, आनंद विहार योजना मोकलावास, विनोबा भावे नगर आवासीय योजना चौखा और लोक कला नगर आवासीय योजना चौखा के भूखंडों के लॉटरी कार्यक्रम  में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार समावेशी नगरीय विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा इस वर्ष के बजट में नगरीय विकास के लिए  12 हजार 50 करोड़ रुपये की लागत से 7 वर्षों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना का शुभारम्भ किया गया है।

पटेल ने कहा राज्य बजट में नगरीय सुविधाओं के  विस्तार एवं उन्नयन के लिए 780 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं। बजट घोषणा के अनुरूप महिलाओं के लिए 175 करोड़ रुपये की लागत से 500 पिंक टॉयलेट का निर्माण करवाया जा रहा है।

लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से हो रही संपादित—

पटेल ने कहा जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूखंड की लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से जनहित में संपादित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा किसी भी शहर विकास के लिए नवीन योजनाओं और अन्य सुविधाओं का विकास बेहद जरूरी है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित आवासीय कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज की सुविधा सहित भूखंड का स्पष्ट मालिकाना हक भी मिलता है। उन्होंने कहा जेडीए के अधिकारी सभी आवासीय कॉलोनियों की प्रभावी निगरानी कर समयबद्ध मूलभूत सुविधाएं विकसित करें।

भूखंड लॉटरी कार्यक्रम में राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त  उत्साह चौधरी, जेडीए के सचिव  भागीरथ बिश्नोई, उपायुक्त  जयपाल सिंह, उपायुक्त श्रीमती अदिति पुरोहित और समाजसेवी  नरेंद्र सिंह कच्छवाह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories