728 x 90

आय से अधिक संपति पर चलता कानून का डंडा…

आय से अधिक संपति पर चलता कानून का डंडा…

जयपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) हरिप्रसाद मीणा के जयपुर और दौसा सहित आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मीणा पर आय से लगभग 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

जयपुर। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) हरिप्रसाद मीणा के जयपुर और दौसा सहित आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मीणा पर आय से लगभग 200 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। एसीबी के डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरविजन और डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा एवं एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।

एसीबी की टीमों ने अधिशासी अभियंता के आधा दर्जन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। टीम ने जगतपुरा वीआईटी रोड स्थित यूनिक एम्पोरिया, यहीं यूनिक न्यू टाउन, महिमा पनोरमा के पीछे, जगतपुरा, लालसोट तहसील के गांव बगड़ी स्थित फार्म हाउस,पीडब्ल्यूडी कार्यालय, ब्लॉक दूदू, किराये का मकान, नरैना रोड दूदू स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के ठिकानों पर दबिश दी।

        बता दें कि एसीबी की प्रारंभिक जांच में हरिप्रसाद मीणा के पास कई बेनामी संपत्तियां और लग्जरी सुविधाएं सामने आई हैं। दो आॅडी कारें, एक स्कॉर्पियो, फोर्ड एंडेवर एसयूवी और रॉयल एनफील्ड बाइक, यूनिक एम्पोरिया और यूनिक न्यू टाउन अपार्टमेंट्स में तीन महंगे फ्लैट, दौसा के बगड़ी गांव में एक फार्म हाउस, विदेश यात्राओं और लग्जरी होटलों में ठहरने का भी ब्यौरा मिला है। वहीं, 19 बैंकों में खाते हैं, जिनमें करोड़ों के लेन-देन की जानकारी भी सामने आई है। साथ ही बैंकों से लिए भारी लोन को भी कम समय में चुकाने की जानकारी सामने आई है।

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरिप्रसाद मीणा की आय, पद और उनके द्वारा अर्जित संपत्तियों के बीच बड़ा असंतुलन है। सभी दस्तावेजों की जांच जारी है। बहुत जल्द आय से अधिक संपत्ति का पूरा मूल्यांकन कर केस दर्ज किया जाएगा।

              कुछ दिन में हो सकती है गिरफ्तारी

सूत्रों की मानें तो यदि जांच में संपत्तियों की पुष्टि होती है और स्रोतों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो एसीबी जल्द ही मीणा की गिरफ्तारी कर सकती है। टीम ने कई दस्तावेज, पासबुक, प्रॉपर्टी डील, डिजिटल डेटा आदि को जब्त किया है।

Posts Carousel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos