728 x 90

देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या में 7154 पहुंंची

देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या में 7154 पहुंंची

प्रकाश कुंज ।  नयी दिल्ली  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आयी है, गुरुवार सुबह आठ बजे तक 33 नये सक्रिय मामले सामने आने के साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7154 तक पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी

प्रकाश कुंज ।  नयी दिल्ली  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आयी है, गुरुवार सुबह आठ बजे तक 33 नये सक्रिय मामले सामने आने के साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7154 तक पहुंच गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से महाराष्ट्र में दो और मध्य प्रदेश में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार मामलों में वृद्धि इस संक्रमण के नये उभरते वेरिएंट, विशेष रूप से एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गये एनबी.1.8.1 सबवेरिएंट के कारण हो रही है। इन वेरिएंट्स की जांच चल रही है। प्रारंभिक रुझान संक्रमण की बढ़ती संभावना की ओर इशारा करते हैं, हालांकि इस स्तर पर अस्पताल में भर्ती होने की दर अपेक्षाकृत कम है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। देश के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। जिनमें से केरल, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य रहा है, लेकिन आज सुबह तक 58 सक्रिय मामलों में कमी आने के बावजूद इसका आंकड़ा 2165 पर बना हुआ है और दिल्ली में लगभग 26 मामले घटने से संक्रमितों की कुल संख्या 731 रह गई। गुजरात में भी इसके मामले तेजी से बढकर 1281 तक पहुंच गये हैं।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 747, महाराष्ट्र में 615, कर्नाटक में 467, तमिलनाडु में 231, उत्तर प्रदेश में 227, राजस्थान में 141, हरियाणा में 83, आंध्र प्रदेश में 103, मध्य प्रदेश में 86, छत्तीसगढ में 45, बिहार में 40, ओडिशा में 42, सिक्किम में 39, पंजाब मेें 31, जम्मू-कश्मीर में 12, झारखंड में 19, असम में 13, तेलंगाना में 12, पुड्डुचेरी में आठ, उत्तराखंड में चार, हिमाचल प्रदेश और चंड़ीगढ़ में दो-दो सक्रिय मामले हैं। त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कोई मामला नहीं है।

सरकारी अधिकारियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार बनाए रखने की अपील की है। इसके तहत मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाले इनडोर स्थानों पर जाने से बचना शामिल है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, मौसमी वायरल बुखार के भी फैलने के साथ, स्वास्थ्य पेशेवरों ने कोविड-19 को अन्य संक्रमणों से अलग करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

Posts Carousel

Latest Posts

Top Authors

Most Commented

Featured Videos

Categories