जयपुर । संसदीयकार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर में जलसंसाधन विभाग और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथसुरपुरा बाँध का अवलोकन किया और अधिकारियों से जल भराव क्षमता और वर्तमान जल स्तरकी जानकारी ली । संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल
जयपुर । संसदीयकार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर में जलसंसाधन विभाग और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथसुरपुरा बाँध का अवलोकन किया और अधिकारियों से जल भराव क्षमता और वर्तमान जल स्तरकी जानकारी ली ।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार समुचित जलापूर्ति की दिशा मेंकृत संकल्पित होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लम्बित परियोजनाओं केकार्य तीव्र गति से धरातल पर उतर रहे हैं ।
जल जीवन मिशन की समयावधि 2028 तक बढ़ाई गईश्री पटेल ने कहा कि राम जल सेतुलिंक परियोजना, यमुना जल समझौता और देवास परियोजना जैसी विभिन्न परियोजनाओं काकार्य पूर्ण होने पर पेयजल, कृषि एवं उद्योगों के लिए आवश्यक पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा किमुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन की समयावधि 2028 तक के लिएबढ़ाई है, जिससे जेजेएम की लंबित परियोजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर हर घर तक नल से जल पहुंचेगा ।
सुरपुरा बांध पर्यटक स्थल के रूपमें होगा विकसितसंसदीय कार्य मंत्री नेअधिकारियों को बांध पर सड़क निर्माण, फैंसिंग औरलाइटिंग की व्यवस्था के लिए प्लान बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंनेसुरपुरा बांध क्षेत्र को जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने केलिए आवश्यक आधारभूत अवसंरचना के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सुरपुरा बांध पर जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सफारीपार्क एवं प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करेगा, जिससे स्थानीयलोगों को रोजगार मिलेगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा ।
पटेल ने आरजीएलसी फेज तृतीयके अधीक्षण अभियंता से परियोजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विभागीयअधिकारियों को जोधपुर की भावी पेयजल आवश्यकता को ध्यान में रखकर स्टोरेज क्षमताबढ़ाने के लिए उम्मेद सागर पर अलग से प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए ।
संसदीय कार्य मंत्री ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की माणकलाव- दईजर- बनाड़ 37 गांवों कीपेयजल परियोजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तयसमयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा इस परियोजना के पूर्णहोने पर विधानसभा क्षेत्र लूणी के 13 गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चितहोगी ।
इस दौरान जल संसाधन विभाग एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे ।